पूर्व पोस्ट वार्डन पंडित लाल चन्द्र शुक्ल के निधन पर शोक-शभा

वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। नागरिक सुरक्षा संगठन जैतपुरा प्रखंड के डिविजनल वार्डन महोदय के सानिध्य में पोस्ट १ पर की गई जिसमें हम सभी के मार्ग दर्शक,हम सभी के चाचा जी,पोस्ट २ के पूर्व पोस्ट वार्डन पंडित लाल चन्द्र शुक्ल जी के आकस्मिक

गोलोकवासी हो जाने पर,हम सभी बहुत ही मर्माहत हुए, क्योंकि सदैव हम सभी का उत्साह बढ़ाते हुए नागरिक सुरक्षा के कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए,अपना स्नेह आशीर्वाद हम सभी को प्रदान करते रहे,उनकी कमी हम सभी सदैव महसूस करेंगे,दो मिनट का मौन रखकर, अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई, ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि इस पूण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, पूर्व डिविजनल वार्डन श्री विजय नारायण सिंह जी,श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी, राजेश सेठजी, डॉ अजय जायसवाल,कृपा शंकर मिश्र,विनय मिश्रा,भरत लाल कुशवाहा, वृहस्पति मिश्र,शाहिद अंसारी, अकिल जी, राहुल जी, सुमित जी,असरार भाई, नोमान जी,भैरव जी , कैलाश जी, संतोष यादव जी व अन्य पोस्टों के स्वयं सेवक जनों ने भी शोक सभा में उपस्थित होकर, उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया,

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें