अनूप मिश्रा बने वाराणसी के युवा सहायक रजिस्टार

विशेष रिपोर्ट:डा.अरविंद गांधी/राजकुमार सिंह, वी एन एफ ए/वि.न्यूज/बीबीसी – इंडिया)

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। ईमानदार छवि वाले युवा अधिकारी अनूप मिश्रा के सहायक निबंधक सोसाइटीज फर्म्स एवं चिट्स ,वाराणसी बनने से भ्रष्ट कर्मियों में दहसत व्याप्त है :भ्रष्टाचार के शिकंजे से बरसों बाद मुक्त होता नजर आएगा सोसाइटीज कार्यालय।

वाराणसी। मंडल के सोसाइटीज, फर्म्स एवं चिट्स में सहायक निबंधक के रूप में वित्त एवं लेखा सेवा के पीसीएस कैडर के अमेठी निवासी लगभग 40 वर्षीय युवा अधिकारी श्री अनूप मिश्रा को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नियुक्त किया गया है ।

श्री मिश्रा ने अपना कार्यभार बतौर सहायक निबंधक , सोसाइटीज ,फर्म्स एवं चिट्स, वाराणसी के रूप में 19 जून 2025 को वाराणसी स्थित कार्यालय में ग्रहण कर लिया है।

श्री मिश्र ने अपने शासकीय सेवा में अपने कैरियर की शुरुआत एक एकाउंट ऑफिसर, पेंशन कार्यालय वाराणसी से किया तथा श्री मिश्रा इससे पूर्व वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बतौर लेखा अधिकारी तथा आईसीडीएस कार्यालय लखनऊ में भी लेखा अधिकारी के रूप में अपनी सेवा सेवाएं एक कुशल एवं ईमानदार छवि के अधिकारी के रूप में दे चुके हैं ।

बताते चले अनूप मिश्रा के पिता बी मिश्रा है, प्रस्तुत है वाराणसी के वर्तमान सहायक निबंधक सोसाइटीज , फर्म्स एवं चिट्स की एक विशेष साक्षात्कार की रिपोर्ट : –

प्रश्न:आपकी एक ईमानदार छवि होने की चर्चा है इस पर आपकी क्या टिप्पणी है ?

उत्तर: नियम और ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प है एवं ईमानदारी से कार्य किया हूं और आगे भी नियम और पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा।

प्रश्न :आपका इस कार्यालय में कार्य संचालन पर भूमिका एवं रूपरेखा क्या होगी ?

उत्तर :मेरा सीधा सा सिद्धांत है सभी को न्याय मिले और सभी संतुष्ट हो यही हमारी कार्य के प्रति ईमानदारी और निष्ठा है ।प्रश्न :आपका कार्यालय हमेशा विवादों से में घिरा रहा है इस पर आप क्या कहेंगे?

उत्तर: मेरी पूरी कोशिश रहेगी की ऐसी स्थिति ना आए की कार्यालय विवाद ग्रस्त हो ।

प्रश्न :आपके पास भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए क्या योजना है? उत्तर: ऐसा प्रकरण सामने आया तो मैं सख्त निर्णय के साथ कठोर कार्रवाई करूंगा इसमें कोई भी शख्स बक्सा नहीं जाएगा।

प्रश्न :आपका कार्यालय हमेशा भ्रष्टाचार के लिए चर्चा में रहा है, इस पर आपकी क्या टिप्पणी है? उत्तर : हमारे कार्यालय में हमारे रहते कभी भी किसी ने भी भ्रष्टाचार का कृत्य किया तो उसके विरुद्ध कठोर और सख्त कार्रवाई करेंगे।

प्रश्न :कुछ कर्मचारियों को सीधा भ्रष्टाचार में लिप्त होने और उसकी स्टिंग ऑपरेशन तथा उनके विरुद्ध शासन से कार्रवाई हेतु कुछ दिनों पूर्व पत्र भेजे जाने के सवाल पर आप क्या कहेंगे? उत्तर :पीछे मैं नहीं जानता परंतु साफ़ और खुले तौर पर मेरी स्थिति स्पष्ट है कि ऐसा कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रश्न :किसी पत्रावली के सत्यापित नकल पर आपका कार्यालय अपंजीकृत का मुहर क्यों और किस अधिनियम के तहत लगाकर जारी करता है? उत्तर :इस पर अभी जानकारी विशेष नहीं है ,ऐसा प्रकरण सामने आने पर विचार करूंगा। प्रश्न : नवीनीकरण और पंजीकरण की प्रक्रिया की समय सीमा क्या है?

उत्तर: इसमें कुल 30 दिवस की अवधि अधिनियम में निर्धारित है, नियम के अनुसार कार्य किया जाएगा और उसका निस्तारण भी किया जाएगा ।

प्रश्न :विवादित पत्रावली का निस्तारण किस स्तर पर और उसकी क्या प्रक्रिया अपनाएंगे? उत्तर :विवादित पत्रावली का निस्तारण गुण एवं दोष के आधार पर और नियमों के तहत किया जाएगा ।

बताते चलें कि ईमानदार छवि वाले युवा अधिकारी अनूप मिश्रा द्वारा शासन के मंसा के अनुरूप तथा नियम से कार्य करने के फैसले से कार्यालय में कार्यरत भ्रष्ट कर्मचारियों के चेहरे पर उदासी छा गई है और भगदड़ सा मचा हुआ है और सभी भ्रष्ट कर्मियों में दहसत व्याप्त है तथा कार्यालय में सन्नाटा बना हुआ है, ऐसा माना जा रहा है कि यदि नए सहायक निबंधक का यही तेवर कार्य का रहा एवं इसी तरीके से कार्य किया गया और ऐसा ही रहा तो भ्रष्टाचार के आकंठ में जकड़ा वाराणसी का सहायक निबंधक सोसाइटीज , फर्म्स एवं चिट्स का कार्यालय भ्रष्टाचार के शिकंजे से बरसों बाद मुक्त होता नजर आएगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना जी के मंसा के अनुरूप जनहित में कार्य करता दिखेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें