नगर निगम ने जप्त किया 17 कुंतल प्रतिबंधित प्लास्टिक, एक लाख जुर्माना

प्रतिबंधित प्लास्टिक पर अब तक की बड़ी कार्यवाही करते हुए नगर निगम ने जप्त किया 17 कुंतल प्रतिबंधित प्लास्टिक, एक लाख वसूला जुर्माना।

प्रवर्तन दल, नगर निगम वाराणसी द्वारा दिनांक 25 जून 2025 (बुध वार) को चलाए गए अभियानों का विवरण

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। दिनांक 25जून 2025 को नगर आयुक्त महोदय श्री अक्षत वर्मा आईएएस के निर्देशानुसार और प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के आदेश के क्रम मे:-


1 – भेलूपुर जोन के जोनल अधिकारी श्री कृष्ण चंद्र,के नेतृत्व मे प्रवर्तन दल और अतिक्रमण विभाग की टीम और जोन की टीम और टूरिस्ट पुलिस के सहयोग से 80 घाट पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान घाट पर दुकानें , काउंटर अवैध वेंडरो को हटवाकर घाट को अतिक्रमण मुक्त किया गया।कुछ दुकानदारों से 500/- रू अतिक्रमण जुर्माना भी वसूला गया।
2 – चुरावनपुर से श्री अक्षय मित्तल द्वारा प्राप्त आईजीआरएस शिकायत पर ( शिकायत कर्ता के मोहल्ले मे जाने वाले रोड के किनारे चबूतरा बनाकर रोड पर अतिक्रमण करने के संबंध मे ) प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के निर्देश पर प्रवर्तन दल और अतिक्रमण विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण कर्ता और शिकायत कर्ता के उपस्थिति रोड पर चबूतरा अतिक्रमण कर्ता के जमीन मे है जिसको टीम द्वारा सम्बंधित विभाग (राजस्व विभाग )मे भेजनें के लिए बताया गया।
3 – नगर आयुक्त महोदय के मौखिक निर्देशानुसार अपर नगर आयुक्त निर्देश पर प्रवर्तन दल और अतिक्रमण विभाग की सयुंक्त टीम रविन्द्र पूरी लेन न 4 मे ईट, ,बालू रखकर अतिक्रमण करने पर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच मे पाया गया की लेन न 4 मे 03x मकान मालिक द्वारा मकान बनवा रहे है, जिसको अतिक्रमण कर्ता द्वारा 02 दिन का समय मांगते हुए स्वयं से हटाने के लिए बताया और टीम द्वारा चेतावनी भी दिया गया ना हटाने पर जब्त कर लिया जायेगा।
4 -पशु चिकित्सक डॉक्टर संतोष पाल के नेतृत्व में एवं उनकी टीम और कोतवाली जोन के जोनल अधिकारी श्री मृत्युंजय मिश्रा एवं कोतवाली जोन के पुलिस बल, प्रवर्तन दल कि टीम,के उपस्थिति में,(कोतवाली क्षेत्र में दारानगर कॉलोनी में अवैध पशुओं को सड़क पर बांधने के संबंध में) सघन पशु अभियान चलाया गया, इस अभियान में कुल 12 पशुओं जप्त कर नगर निगम कि गाड़ी में लोड करके काज़ी हाउस में भेजा गया।
5 -आईजीआरएस से प्राप्त शिकायत, शिकायतकर्ता श्री पुष्प अग्रवाल द्वारा मिलने पर,(सारनाथ क्षेत्र के खजूरी में हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल के सामने सड़क पर गिट्टी ,बालू रखकर अतिक्रमण करने के संबंध में) अतिक्रमण निरीक्षक श्री संजय श्रीवास्तव एवं उनकी टीम की उपस्थिति और प्रवर्तन दल का सहयोग से सड़क से गिट्टी बालू को हटवा कर अतिक्रमण मुक्त किया गया।
6 – आईजीआरएस से प्राप्त शिकायत ,शिकायतकर्ता श्री बसंत सागर द्वारा मिलने पर, सारनाथ क्षेत्र के खालिसपुर में, शिकायतकर्ता के घर के बगल में घर का मालवा रखकर अतिक्रमण करने के संबंध में, प्रवर्तन दल कि टीम और अतिक्रमण विभाग कि टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटवा दिया गया मालवा को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र को स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित किया गया।
7 -आईजीआरएस से प्राप्त शिकायत शिकायतकर्ता पार्षद तय्यब द्वारा मिलने पर वरुणापार जोन के सिकरौल वार्ड में, पार्षद जी से फोन कर के प्रार्थना पत्र के संबंध में पूछा गया तो पता चला कि इस क्षेत्र के संबंधित थाना पुलिस की मदद से इस अतिक्रमण को हटवा लिया गया।
8 -आईजीआरएस से प्राप्त शिकायत शिकायतकर्ता श्री विशाल सिंह द्वारा, मीरापुर मशही में ,(रोड पर ठेला लगाकर अतिक्रमण करने के संबंध में,) मौके पर अतिक्रमण विभाग की टीम एवं परिवर्तन दल की उपस्थिति में रोड के दोनों तरफ गुमटी ,ठेला ,सब्जी कि दुकानों को हटवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।
9 – सारनाथ पहाड़ियां में श्री फटक्कू वेजेन द्वारा आईजीआरएस से शिकायत मिलने पर, (रोड के किनारे दो महीने से बिल्डिंग का सामान रखकर अतिक्रमण करने के संबंध में) शिकायतकर्ता से बात करके पता चला कि अतिक्रमण को स्वयं से हटवा दिया गया है।
10 – बंगाली टोला से प्राप्त आईजीआरएस शिकायत ( म /न डी 32/94 को सरकारी गली मे 3 फ़ीट बरामदा बढ़ाकर अतिक्रमण करने के संबंध में) प्रवर्तन दल और अतिक्रमण विभाग की मिली जुली टीम मौके पर पहुंचकर गली मे कोई भी अवैध अतिक्रमण नहीं पाया गया ये शिकायत रंजिश वश किया गया है।
11 – प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व मे प्रवर्तन दल और अतिक्रमण विभाग की मिली जुली टीम द्वारा लाठिया चौराहे पर एक प्लास्टिक फैक्ट्री मे छापा मारा गया, जहाँ पर 17 कुंतल प्लास्टिक और 01 लाख रू प्लास्टिक जुर्माना वसूला गया।

आज का जब्त प्लास्टिक – 1670 kg
आज का प्लास्टिक जुर्माना – रू 100000/-
आज का अतिक्रमण जुर्माना-रू 1000/-

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें