बाबू शिव प्रसाद गुप्त जैसे महान व्यक्तित्व करते हैं एक युग का निर्माण : डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु

बाबू शिव प्रसाद गुप्त जैसे महान व्यक्तित्व करते हैं एक युग का निर्माण : डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु

राष्ट्र के भविष्य को संवारने के लिए बाबू शिव प्रसाद गुप्त ने शिक्षा को बनाया माध्यम : प्रो. ए.के. त्यागी

ललित कला विभाग, काशी विद्यापीठ एवं सेवाज्ञ संस्थानम द्वारा शिव प्रसाद गुप्त की 142वीं जयंती पर संगोष्ठी आयोजित।

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। ललित कला विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं सेवाज्ञ संस्थानम के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबू शिव प्रसाद गुप्त की 142वीं जयंती पर शनिवार को ‘बाबू शिव प्रसाद गुप्त : स्वतंत्रता संग्राम, शिक्षा और पत्रकारिता के त्रिसंधि पुरुष’ विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कहा कि बाबू शिव प्रसाद गुप्त जैसे महान व्यक्तित्व एक युग का निर्माण करते हैं। उन्हें महात्मा गांधी द्वारा ‘राष्ट्ररत्न’ कहा जाना, उनके योगदान की महत्ता को दर्शाता है। काशी की यह गौरवशाली परंपरा है कि यहां विचार, क्रांति और विवेक तीनों का संगम होता है और बाबू गुप्त जी इस त्रिवेणी के प्रतिनिधि पुरुष थे।

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि बाबू शिव प्रसाद गुप्त न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि एक महान दूरदर्शी शिक्षाविद भी थे। उन्होंने राष्ट्र के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा को माध्यम बनाया और आज का काशी विद्यापीठ उसी स्वप्न का मूर्त रूप है। प्रो. त्यागी ने कहा कि एक सच्चे राष्ट्रनिर्माता की पहचान यही होती है कि वह अपने जीवन से आने वाली पीढ़ियों को दिशा दे, बाबू गुप्त जी इस दृष्टि से अति प्रासंगिक हैं।

ललित कला विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि बाबू शिव प्रसाद गुप्त की जीवन दृष्टि में भारतीय संस्कृति, स्वतंत्रता और समाज सेवा का विलक्षण समन्वय था। उनकी प्रेरणा आज भी कला, शिक्षा और विचार के क्षेत्र में प्रासंगिक है। विषय स्थापना सेवाज्ञ संस्थानम के महानगर संयोजक शिवम पाण्डेय, संचालन अंकिता जायसवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष त्रिपाठी ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें