अजय राय से माफी मांगे नगर निगम: चंचल शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी से माफी मांगे नगर निगम व वहां के अधिकारीगण नहीं तो नगर निगम का घेराव करेंगे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता :– चंचल शर्मा (प्रदेश महासचिव ,उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस)

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के सोशल हैंडल के प्लेटफार्म से मणिकर्णिका घाट स्थित बाबा मसाननाथ मंदिर की दुर्दशा पर वाराणसी न्यूज़ की प्रतिष्ठित रिपोर्ट को साझा किए और मंदिर परिसर में जलभराव की

सच्चाई को जनता के सामने रखे।इसके बाद नगर निगम की नींद खुली, आनन-फानन में सफाई शुरू कर दी गई — और अब वही नगर निगम दावा कर रहा है कि वहां कोई गंदगी या जलभराव नहीं है।और नगर निगम के आधिकारिक सोशल हैंडल व वक्तव्य में अजय राय जी को झूठा बताया गया जो की गलत है जबकि वहां के निवासी पुजारी इस बात को स्पष्ट किए की प्रदेश अध्यक्ष जी के बोलने के बाद सफाई हुई।

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चंचल शर्मा ने कहा की :– प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी से माफी मांगे नगर निगम व वहां के अधिकारीगण नहीं तो नगर निगम का घेराव करेंगे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता।प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के सोशल हैंडल के प्लेटफार्म से मणिकर्णिका घाट स्थित बाबा मसाननाथ मंदिर की दुर्दशा पर वाराणसी न्यूज़ की प्रतिष्ठित रिपोर्ट को साझा किए और मंदिर परिसर में जलभराव की सच्चाई को जनता के सामने रखे।इसके बाद नगर निगम की नींद खुली, आनन-फानन में सफाई शुरू कर दी गई — और अब वही नगर निगम दावा कर रहा है कि वहां कोई गंदगी या जलभराव नहीं है।और नगर निगम के आधिकारिक सोशल हैंडल व वक्तव्य में अजय राय जी को झूठा बताया गया जो की गलत है जबकि वहां के निवासी पुजारी इस बात को स्पष्ट किए की प्रदेश अध्यक्ष जी के बोलने के बाद सफाई हुई।और नगर निगम जोकि भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है जिसे काशी की भौतिक स्थिति वास्तु स्तिथि की जानकारी तक नहीं वह अजय राय जी पर सवाल उठा रहे है।अजय राय जी के काशी के सच्चे सेवक है उन्हें काशी की जनता ने 4 लाख 60 हजार मत दिया है उनका काम है आईना दिखाना ,सवाल पूछना इसलिए क्योंकि वह काशीवासी है और विपक्ष की आवाज है और काशी उनके लिए सिर्फ चुनावी भूमि नहीं है बल्कि कर्मभूमि है और काशी के जनता से उनका जुड़ाव आत्मीयता प्रेम बनारसीपन उनके जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है इसलिए अगर काशी में कही भी गलत होगा तो अजय राय जी सवाल पूछेंगे।नगर निगम की स्थिति की बात करे तो आज काशी मूलभूत जनसमस्याओं से लगातार ग्रसित है हर नाले भरे है जगह – जगह सीवर व्यवस्था ध्वस्त है खैर कमियां तो इतनी है की बताने में एक पुस्तक लिखना भी कम पड़ जाएगा।जब बाबा मसाननाथ मंदिर परिसर में सीवर का गंदा पानी भरा था, तब सत्ता मौन थी।जब प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने सच्चाई दिखाया तो नगर निगम ने सफाई करने के बजाय सच्चाई को झूठा साबित करने की साजिश रच डाली। जो वीडियो “फर्ज़ी” बताया जा रहा था, उसी के 5 घंटे बाद नगर निगम मशीन लेकर क्यों पहुंचा?वहां के निवासी और महंत जी की ज़ुबानी सच सामने है — और अब कोई भी “पॉलिश” झूठ को चमका नहीं सकती।जनता को गुमराह करने की कोशिशें बंद करें।सच ये है कि बनारस की जनता अब जाग चुकी है और नगर निगम के झूठ को भली-भांति पहचानती है।सरकार के अफसरों से लेकर नेताओं तक की कार्यशैली सिर्फ दिखावा की है जनता जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मांग करते है की जल्द से जल्द नगर निगम के जिम्मेदार लोग प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी से माफी मांगे अन्यथा युवा कांग्रेस जनांदोलन के लिए बाध्य होगी और नगर निगम का घेराव कर सवाल पूछेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें