वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। महामना परिवार सेवा समिति के वाराणसी कार्यालय का उद्घाटन आज दिनांक 29 जून रविवार को सामने घाट स्थित ( कार्यालय का पूरा पता) किया गया इस अवसर पर महामना परिवार के वरिष्ठ साथी और वर्तमान छात्र उपस्थित रहे।
बताते चले कि महामना परिवार जो कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के द्वारा स्थापित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पुरातन छात्रों द्वारा बनाया गया एक संगठन है जिसका उद्देश्य बी एच यू से पढ़कर बाहर देश विदेश में अपनी सेवा दे रहे हैं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों द्वारा एक दूसरे की मदद करना और महामना के उद्देश्यों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना है ताकि महामना के मानसपुत्र अपनी मातृसंस्था से जुड़कर एक दूसरे के लिए हर जरूरत पर काम आए।
महामना परिवार जो कि रक्तदान से लेकर विभिन्न छात्र-छात्राओं को कैरियर के बारे में जानकारी देना साथ ही साथ असहाय एवं दुख की घड़ी में पीड़ित लोगों की सहायता करना इसके साथ ही सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में अपना सहयोग किसी न किसी तरह से देता रहा है।
कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ ब्रह्मचारी शंभूनाथ जी ने फीता काटकर किया। उसके पश्चात सभी ने महामना की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम के आरंभ में श्रीमती प्रेरणा जोरदार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया, श्रीमती वैदेही सिंह ने अध्यक्षता कर रहे डा अवध नारायण त्रिपाठी को पुष्पगुच्छ भेंट किया और श्रीमती रेवा डे ने डॉ शेष नाथ सिंह चौहान को पुष्पगुच्छ भेंट किया।
इस अवसर पर महामना परिवार के संरक्षक डॉ अवध नारायण त्रिपाठी, पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू, वाराणसी; संस्था के संस्थापक डॉ शेषनाथ सिंह चौहान, डॉ के एम त्रिपाठी, पूर्व उपनिदेशक योग , का हि वि वि ; प्रोफेसर सुदामा सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह,पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एन आइ ओ एस ; श्री बनमाली सिंह, उप कुलसचिव इग्नू, वाराणसी; डॉ नरेश चन्द्र पाण्डेय, पूर्व एसिस्टेंट रजिस्ट्रार ,र्डॉक्टर भीम सिंह, एडवोकेट प्रशांत कुमार सिंह, राजीव कुमार ठाकुर, राहुल कुमार गुप्ता,,अजीत कुमार सिंह, प्रेरणा जोद्दार, वैदेही सिंह, रेवा डे, डॉक्टर रविशंकर, धनंजय कुमार, अमरेंद्र कुमार पांडेय,डॉक्टर मनीष मिश्रा, प्रणव अस्थाना, मनीष जी, आदि लोग उपस्थित रहे।यह निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त से एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया जाय । सेवा शर्तें शीघ्र ही तय कर दी जाएगी
सदस्यता/सेवा शुल्क अभियान चलाया जाए ताकि संगठन के लिए आवश्यक धन रहे ताकि तमाम गतिविधियों को संचालित किया जा सके
एक सात सदस्यीय कोर कमेटी बनाई गई जो विस्तार से सभी पहलुओं पर चर्चा करेगी
वाराणसी कार्यालय का प्रभार श्री अतुल मिश्रा जी को दिया गया,जिनकी देखरेख में एंबुलेंस सेवा आदि रहेगी
कार्यालय में एक डेस्कटॉप कंप्यूटर और प्रिंटर तत्काल लगाने का निर्णय लिया गया ताकि सभी रिकॉर्ड व्यवस्थित तरीके से मेंटेन किया जा सके।
एम्बुलेंस के मूवमेंट के लिए एक लाग बुक रखने का निर्णय लिया गया तथा शीघ्रातिशीघ्र एक मासिक मानदेय पर ड्राइवर रखने का निर्णय लिया गया।
कोर ग्रुप के सदस्य शीघ्र ही सभी पहलुओं पर चर्चा कर इसके व्यावहारिक क्रियान्वयन की गाइडलाइंस निर्धारित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डा रविशंकर पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रणव अस्थाना ने किया।