वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र के छोटी पियरी स्थित औघड़ नाथ तकिया के बगल गली में नशेड़ियों का जमावड़ा होने से क्षेत्रीय नागरिक काफी परेशान हो गए है।

नगर निगम की मेहरबानी से गलियों में लगे स्ट्रीट लाइट जो कि काफी समय से बंद पड़े है जिससे वह के शराबियों और नशे के आदि लड़कों का रोज जमावड़ा होने लगता है जिससे लोग काफी परेशान है। अगर समय रह