वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। पंडित त्रिलोकनाथ मिश्रा प्रख्यात ज्योतिष संत श्री रामाधीन दास गुरुकुल संस्कृत विद्यालय कपिलधारा वाराणसी के रजत जयंती समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि पद से अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित लोकनाथ मिश्रा ने कहा कि यदि हमें अपनी संस्कृति संस्कार एवं आगे आने वाली पीढ़ी को बचाना है तो वेद पाठ एवं कर्मकांड की शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा इसी से हमारे देश का गौरव एवं मनीषियों का मान बढ़ेगा
इस अवसर पर रवि शंकर मिश्रा डॉक्टर सुनील सिंह बी.एच.यू,संजय मिश्रा, वरिष्ठ सपा नेता विनोद शंकर उपाध्याय,एडवोकेट डॉक्टर अजय जायसवाल, आचार्य विश्वनाथ झा, पंडित उमंग नाथ शर्मा ज्योतिषाचार्य, राजेश राय, प्रदीप झा, चंद्रभूषण पाठक, चिरंजीवी झा नागेंद्र ठाकुर डॉक्टर गायत्री आर्य राजेश पांडे विजय जायसवाल मनोज यादव बाबूलाल मौर्य डॉक्टर पारस पांडे प्रवीन अग्रवाल डॉक्टर टीपी सिंह प्रणय सिंह राकेश दुबे हरिहरपाल राजेश सेठ पत्रकार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत एवं माल्यार्पण विद्यालय के संस्थापक एवं निदेशक डॉक्टर मनोज ठाकुर सुप्रसिद्ध संस्कृत प्रहरी ने किया समारोह का संचालन शुभम मिश्रा पवन दुबे एवं शशांक पांडे ने संयुक्त रूप से किया अंत में उपस्थित अतिथियों का एवं क्षेत्रीय नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापन राजन कुमार जी ने किया।