वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी शहर दक्षिणी के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने विगत दिनों से चल रहे 75 दिवसीय सफाई अभियान के अंतर्गत जेतपुरा बागेश्वरी देवी गली में विधिवत सफाई का कार्यक्रम अपने कार्यकर्ताओं के बीच किया इस अवसर पर जैतपुर स्थित बागेश्वरी देवी
मैदान के पास सामुदायिक भवन में क्षेत्रीय जनता एवं कार्यकर्ताओं की मांग को स्वीकार करते हुए लगभग ₹800000 की लागत से निर्मित होने वाले प्रसव कक्ष के निर्माण का शुभारंभ नारियल फोड़कर विधिवत पूजन करते हुए शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर आपने अपने कर कमलों द्वारा दो छायादार वृक्ष को भी लगाए ताकि यह परिसर सदैव हरियाली से भरपुर रहे इस अवसर पर अपने क्षेत्रीय जनता जनार्दन का को यह आश्वासन भी दिया कि क्षेत्र की बहुत सारी गलियों में बहुत जल्द ही स्मार्ट पत्थर लगाया जाएगा
इस अवसर पर पार्षद विवेक जायसवाल रोहित जायसवाल मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ तारकेश्वर गुप्ता बंटी संदीप चौरसिया प्रमोद यादव मुन्ना अभय स्वाभिमानी बृजेश जायसवाल राहुल मिश्रा अजय गुप्ता राजेश सेठ वीरेंद्र जी हनुमान जायसवाल सौरभ यादव सुभाष पासी वीरेंद्र कुमार गुप्त कन्हैया सेठ आदि लोग उपस्थित थे