वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। काशी के प्रकांड मूर्धन्य ज्योतिषी पंडित उमंगनाथ शर्मा का हुआ सम्मान। अमेरिका की प्रतिष्ठित मेरी लैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने यह पुरस्कार विगत 24 अगस्त 2025 को गुड़गांव स्थित सेक्टर नंबर 12 दिल्ली में होटल रेडिसन में यह पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया
आप काशी के प्रकांड ज्योतिषी पंडित अयोध्या नाथ शर्मा के प्र पौत्र तथा स्वर्गीय पंडित शंभूनाथ शर्मा ज्योतिषी के सुपुत्र हैं इसकी जानकारी होने पर उनके शुभेच्छु काशी के विद्वानों तथा धर्म पारायण शुभचिंतकों ने उन्हें बहुत बधाई दी है यात्व्य हो कि यह पुरस्कार उन्हें सनातनी धर्म को प्रचार प्रसार हेतु आमजन मानस के कल्याण हेतु सही-सही समय पर अपनी ज्योतिषी विद्या से उसका समाधान करने हेतु आपने जो समाज में सेवाएं दी हैं यह उसी का सम्मान है यह सम्मान आपका नहीं बल्कि काशी की पुरातन संस्कृति का सम्मान है यह उपलब्धि न केवल पारिवारिक गौरव को बढ़ाती है बल्कि ज्योतिषी परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मान्यता भी देती है इस अवसर पर उन्हें समस्त देशवासियों व विद्यात्व समाज की ओर से उन्हें यशस्वी होने की कामना करती है