मिर्जापुर में ट्रक और ट्राली की टक्कर में कई मृतकों के परिजनों व घायलों से मिले प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी।  कल रात मिर्जापुर कछवा में हृदय विदारक घटना में ट्रक एवं ट्रैक्टर के टक्कर में ट्रैक्टर पर सवार रामसिंहपुर एवं बीरबलपुर ग्राम सभा के 13 मजदूर में से 10 मजदूरों का मौके पर मौत हो गई।और तीन लोग घायल है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी कांग्रेसजन संग रामसिंहपुर एवं बीरबलपुर ग्राम सभा में पहुंच कर दुख के इस घड़ी में अपनी संवेदना व्यक्त किए।प्रत्येक मृतकों व घायलों के आवास पर जाकर मिले व उन्हें ढांढस बांधे।कांग्रेस पार्टी ने यथासंभव मृतकों व घायलों की आर्थिक मदद भी की। व हर वक्त साथ खड़े रहने हेतु आश्वस्त किए।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की यह घटना हृदय विदारक है इस अपार दुःख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी एक – एक मृतकों के परिजनों व घायलों के संग खड़ी है।हम सरकार से मांग करते है की तत्काल मृतकों को 25–25 लाख मुआवजा राशि व घायलों को 10–10 लाख सहायता राशि प्रदान करे।इस दुःख की घटना में सरकार अपने संवेदनशीलता का परिचय दे

और पीड़ितों का हर स्तर पर मदद करे।कांग्रेस पार्टी मृतकों के परिजनों संग घायलों संग खड़ी है हमारी पूरी संवेदना है हम हर यथासंभव मदद के लिए खड़े है।बाबा विश्वनाथ मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे व घायलों को जल्द कुशल स्वस्थ करे।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय संग वाराणसी जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,पंकज सोनकर,राजीव गौतम,ओमप्रकाश ओझा,मनीष मोरोलिया, संतोष मौर्य,लक्ष्मी नारायण यादव,अरविंद मौर्या गांधी,अमरेश पटेल,आनंद सिंह रिंकू,घनश्याम सिंह,सुनील राय,अजय सिंह जी,हितेंद्र पटेल,आशीष पटेल,विशाल मौर्य साथ में अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें