पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इंडिया के 46वें. राष्ट्रीय अधिवेशन वाराणसी मे सम्पन्न

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी – पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इंडिया के 46वें.राष्ट्रीय अधिवेशन में वाराणसी चैप्टर से सम्बद्ध एन टी पी सी सिंगरौली,टाण्डा, ऊंचाहार तथा हिण्डाल्को इन्डस्ट्रीज लि. रेनुकूट एवं महान को पुरस्कृत किया जायेगा. छतीसगढ के रायपुर में आगामी 20-22 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में इन सस्थानों को उनके द्वारा उत्कृष्ट जनसम्पर्क गतिविधियों के लिए पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इस आशय की जानकारी चैप्टर सचिव प्रदीप कुमार उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।

(पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इंडिया के राष्ट्रीय     उपाध्यक्ष नरेंद्र मेहता, चैप्टर चेयरमैन अनिल के  जाजोदिया एवं सचिव प्रदीप कुमार उपाध्याय)

चैप्टर सचिव द्वारा बतलाया गया है कि पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी आफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अजीत पाठक द्वारा जारी सूची के अनुसार कुल 36 कैटेगरी के घोषित लगभग 5 दर्जन से अधिक पुरस्कारो में से विभिन्न कैटेगरी में वाराणसी चैप्टर के सम्बन्धित विभिन्न संस्थाओं को हाउस जनरल( हिन्दी) के लिए एन टी पी सी (टाण्डा) को प्रथम एवं ऊंचाहार को द्वितीय, न्यूज लेटर ( हिन्दी) में हिण्डाल्को एल्युमिनियम इन्डस्ट्री लि. रेनूकूट को द्वितीय, वेस्ट कम्युनिकेशन कैम्पेनिंग ( इन्टर्नल पब्लिक्स ) में एन टी पी सी लि सिंगरौली को तृतीय , वेस्ट सी एस आर प्रोजेक्ट आफ विमेंस डेवलपमेंट में हिण्डाल्को एल्युमिनियम इन्डस्ट्री लि,महान, सिंगरौली को द्वितीय, एवं एन टी पी सी लि
टाण्डा को तृतीय , बेस्ट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में एन टी पी सी,उंचाहार को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है । उक्त पुरस्कारो हेतु चयन एक निष्पक्ष जूरी (जिसमें विशषज्ञ.  होते हैँ ) द्वारा परिक्षण एवं विचार विमर्श के उपरांत होता है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा घोषित परिणामो के बाद चैप्टर के वरिष्ठ सलाहकार एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र मेहता, डा राजेश सिह, अनिल कुमार उपाध्याय, चेयरमैन अनिल के जाजोदिया, उपाध्यक्ष डा अंकूर चढ्ढा, संयुक्त सचिव हर्ष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय सेठ,एवं कार्यकारिणी सदस्य ज्ञानेन्द्र उपाध्याय,महेश सेठ,मोनेष श्रीवास्तव,स्वेता तिवारी, वीरेंद्र पांडेय मिथिलेश श्रीवास्तव ने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें