************************************************नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे अराजकतत्वों पर नगर निगम ने दर्ज कराया एफ0आई0आर0 ************************************************
वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। नगर निगम वाराणसी की दो स्थानों पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे अराजकतत्वों पर नगर निगम ने कड़ी कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित थाने में एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया है। पहली घटना आराजी संख्या-392/7 मौजा दानियालपुर शिवपुर का है, जिस पर कुल व्यक्तियों के द्वारा नगर निगम की भूमि जो बैरकेटिंग की गयी थी नगर निगम का बोर्ड लगा था, को तोड़ कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था।
इस प्रकरण में नगर निगम द्वारा सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध शिवपुर थाने में धारा 324(4) के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया, तथा पुनः भूमि को कब्जे में लिया गया। दूसरी घटना ग्राम बरईपुर, सारनाथ का है, जहॉ पर आराजी संख्या-275 नवइयत भींआ की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था।
नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा के निर्देश पर तत्काल कार्यवही करते हुये सम्बन्धित अवैध कब्जेदारों को पकड़वा कर थाने में बन्द कराया गया। नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा के द्वारा बताया गया कि नगर निगम की सरकारी भूमि पर यदि किसी के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।