वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड उत्तरी क्षेत्र लखनऊ, जल शक्ति मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा बीएचयू स्थित संगोष्ठी संकुल, विज्ञान संस्थान बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय मे “भूजल संसाधनो का संवहनीय विकास एव प्रबन्धन” विषय पर एक दिवसीय तृतीय स्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24 मार्च को किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी ईएसआई 146 छात्र एव छात्राए तथा स्थानीय लोगो ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम ने सभी प्रतिभागियो को वाराणसी मे भूजल से संबंधित प्रमुख मुद्दो को समझने मे ज्ञान को समृद्ध करने भूजल मे भूभौतिकीय तकनीको का उपयोग, भूजल गुणवत्ता संबंधी जानकारियो भूजल मापन की तकनीकी एव इसका जलवायु परिवर्तन पर प्रभाव व भूजल अन्वेषण मे ड्रिलिंग तकनीको से संबंधित जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम मे भूजल प्रबंधन के लिए सार्वजनिक भागीदारी के साथ क्रियान्वयन योग्य रणनीतियो पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ए डी सिंह विभागाध्यक्ष, भूविज्ञान विभाग बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय थे जिन्होने सभी परतिभागियो को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूर्ण लाभ उठाने व जल संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रोफेसर अनुराग ओहरी, प्रोफेसर शिशिर गौर भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण समन्वयक डा आर के प्रसाद, वैज्ञानिक-डी ने तृतीय स्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे मे अवगत कराया।
उद्घाटन समारोह के अन्त मे जल संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण भी किया गया। केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के वैज्ञानिको द्वारा विभिन्न तकनीकी व्याख्यान पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया तथा भूजल गुणवत्ता के तथ्यो को अवगत कराया गया।
समापन समारोह मे सेवानिवृत्त क्षेत्रीय निदेशक डा पी सी चंद्रा, केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, पटना भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा महतो,वरिष्ठ तकनीकी सहायक भूभौतिकी ने किया । इस कार्यक्रम मे केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के अधिकारी श्री एस एन सिंह, सुश्री अदिति सिंह, श्री मुकेश कुमार, श्री राकेश कुमार, डा माधवी रही, एस पी दूबे एव अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डा आर के प्रसाद, वैज्ञानिक-डी के द्वारा किया गया।