वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। इतिहास विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र-2022-23 की पुनः शोध पंजीकरण हेतु शोध समिति की बैठक 18 जून को आयोजित है।
विभागाध्यक्ष प्रो. जया कुमारी आर्यन ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अपना शोध प्रारूप जमा किया है, उन अभ्यर्थियों को अपने शोध प्रारूप (हार्ड कापी एवं साफ्ट कापी पेनड्राइव में) के साथ 18 जून को पूर्वाह्न 11 बजे विभागाध्यक्ष कक्ष में उपस्थित होना अनिवार्य है।