भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों की सूची से हटाया जाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया और संविधान के विरुद्ध :डा.अरविंद गांधी
वॉयस ऑफ बनारस।
नई दिल्ली। देश के प्रख्यात समाजवादी नेता एवं समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी ने भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी को राजनैतिक दलों की सूची से हटाए जाने पर आयोग के आदेश /कृत्य को संविधान के विरुद्ध और लोकतांत्रिक तरीकों की हत्या करने जैसी कृत्य बताया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी ने आज नई दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयोग में उपस्थित होकर अपनी अपील प्रार्थना – पत्र मय साक्ष्य शपथ पत्र सचिव ,भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के समक्ष प्रस्तुत किया।
ज्ञातव्य हो कि आयोग ने दिनांक 9 अगस्त 2025 को 334 पंजीकृत राजनैतिक दलों को पंजीकृत राजनैतिक दलों की सूची से हटा दिया,जिसमें इस पर अपनी अपील प्रार्थना – पत्र /आपत्ति 30 दिवस के भीतर आयोग में सुनवाई हेतु दाखिल करने का आयोग द्वारा दिशा निर्देश था जिस क्रम में आज समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष। डा.अरविंद गांधी ने उक्त अपील दाखिल किया इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य श्री युगुल किशोर विश्वकर्मा भी मौजूद थे ।