वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु जिन नॉन इंट्रेंस पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग 18 व 19 सितंबर को हुई थी, उन पाठ्यक्रमों में अर्ह अभ्यर्थियों को 01 से 03 अक्टूबर की मध्य रात्रि तक शुल्क जमा करना है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि प्रवेश विवरणिका 2024-25 में उल्लिखित प्रवेश हेतु अर्हता एवं 22 सितंबर को आयोजित प्रवेश समिति की बैठक तथा 23 सितंबर को आयोजित विद्यापरिषद की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार अर्ह अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करना है।
सम्बन्धित अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु निर्धारित समयान्तर्गत शुल्क जमा करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि नॉन इंट्रेंस पाठ्यक्रमों विवरण काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर अपलोड है।