प्रियंका गांधी वाड्रा जी के ऐतिहासिक जीत के लिए कांग्रेस का रूद्राभिषेक

*******************************************   आज दिनांक 23 अक्टूबर को महामृत्युंजय मंदिर में रुद्राभिषेक कर प्रियंका गांधी वाड्रा जी के ऐतिहासिक विजयश्री होने की कामना किए कांग्रेसजन *****************************************

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी आज दिनांक 23 अक्टूबर को उपचुनाव में वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर रही है उनके ऐतिहासिक जीत की कामना करते हुए जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में काशी के प्रमुख मंदिरों में से एक बाबा महामृत्युंज महादेव का रुद्राभिषेक विधि–विधान पूर्वक किया गया।महादेव जी का आशीर्वाद प्रियंका गांधी वाड्रा जी पर बना रहे व वायनाड से ऐतिहासिक जीत दर्ज करे। श्रेष्ठ बाह्मण विद्वानजनो द्वारा विधि–विधान पूर्वक रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप कहा की – हमलोगो की नेता, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी को वायनाड लोकसभा उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया गया है।आज वह वायनाड लोकसभा क्षेत्र से नामांकन कर रही है इस चुनाव में वह ऐतिहासिक जीत दर्ज कराए इन्हीं कामना के लिए हम कांग्रेसजन महामृत्युंजय महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर महादेव जी से ऐतिहासिक जीत के खातिर प्रार्थना किए।प्रियंका गांधी जी अपने सक्रिय राजनीति की शुरुआत उत्तर प्रदेश से की इसलिए उत्तर प्रदेश से उनका गहरा लगाव है।प्रियंका जी वायनाड आपकी राह देख रहा है। सड़कों पर आपके संघर्ष को हम सबने ने सोनभद्र उम्भा कांड के दौरान करीब से देखा है, प्रेरणा ली है और लगातार आपके द्वारा उत्तर प्रदेश में जनहित में हुए विभिन्न संघर्षों को हम सबने ने करीब से देखा है।

काशी से भी आपका जुडाव व संघर्ष लगातार रहा हम जैसे सामान्य कार्यकर्ताओं की बुलंद आवाज प्रियंका गांधी वाड्रा जी है।इनकी दृढ़ता,कार्यशैली,संघर्ष की क्षमता और कार्यकर्ता के प्रति स्नेह ,करुणा एक मिशाल है।आप वायनाड से ऐतिहासिक जीत दर्ज कराकर लोकसभा में पहुंचे सड़क से लेकर सदन तक आपकी आवाज सिर्फ वायनाड ही नहीं बल्कि पूरे देश के आधी आबादी के अधिकारों को बुलंद करने के लिए ,गरीब ,मजलूमों,कतार के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हित की रक्षा के लिए जरिया बनेगी।

रुद्राभिषेक कार्यक्रम में – जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,डॉ राजेश गुप्ता,सतनाम सिंह,राजीव राम,बाह्ममदत्त त्रिपाठी,रोहित दुबे,कुँवर बबलू बिन्द,मनोज यादव,मो उज्जेर,ज्ञान प्रताप सिंह,डिम्पल,राजेश्वर विश्वकर्मा,आसिष पटेल,कृष्णा गौड़,संजय यादव,विकास पाण्डेय,प्रमोद यादव,रामजी गुप्ता,राधेश्याम पाण्डेय, समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

चैनल को सब्सक्राइब करे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें