वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। कबीर रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कीर्ति प्रकाश पाण्डेय और युवा समाजसेवी व व्यापार मण्डल के महामंत्री अनुभव जायसवाल ने काशी के समस्त नागरिको और कबीर रोड व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारियो और कार्यकारिणी सदस्यो को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि आने वाला नव वर्ष आप सभी के लिए शुभ फलदायी साबित हो।
अध्यक्ष कीर्ति प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि सभी काशीवासी स्वस्थ व निरोग रहे और आने वाले साल का हर दिन उनके लिए शुभ हो इसी की कामना करते है।
व्यापार मण्डल के महामंत्री और युवा समाजसेवी अनुभव जायसवाल ने सभी को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि बाबा विश्वनाथ सभी काशीवासियो को स्वस्थ व दीर्घायु रखे इसी की मंगल कामना करते है।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल के निवर्तमान अध्यक्ष व समाजसेवी सन्नी जौहर ने व्यापार मण्डल की ओर से सभी के खुशहाली की मंगल कामना की।