हिन्दी पत्रकारिता संस्थान के छात्र सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर दिल्ली रवाना 

वॉयस ऑफ बनारस

वाराणसी। महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का शैक्षणिक भ्रमण निदेशक डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मगंलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इससे पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने निदेशक एवं छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण पर जाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

निदेशक डॉ. सिंह ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण सात दिन (16-22 अक्टूबर) का है, जिसमें एम.ए.(जे.एम.सी.) द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्र-छात्राएं दिल्ली के विभिन्न मीडिया सस्थानों, विश्वविद्यालयों, संसद भवन, ऐतिहासिक धरोहरों आदि का भ्रमण करेंगे और वहां की कार्य-प्रणाली से अवगत होंगे एवं समझेंगे। साथ ही छात्र-छात्राएं पत्रकारिता एवं रिपोर्टिंग विविध आयामों को भी जानेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें