स्वच्छता पखवाड़ा सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह के साथ हुआ समापन

सभी स्वच्छ्ता ब्रांड एम्बेसडर सम्मान समारोह में रहे उपस्थित

धीरज सिन्हावाराणसी नगर निगम द्वारा दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा का आज देर शाम शहीद उद्यान में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह के साथ समापन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे बीएचयू के संगीत विभाग के वरिष्ठ कलाकारों ने प्रस्तुति दी गई जिसमे डॉ शानिस ज्ञावली(बांसुरी), डॉ आनंद मिश्रा (सितार), डॉ संदीप राव केवले(तबला)श्री विशाल मिश्रा” सागर” (गायन) थे।

श्री सागर मिश्र ने रघुपति राघव राजा राम, भींगी चुन्दरिया, एवं सूफी गायन प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांडिया नृत्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन किया गया। सम्मान समारोह में ब्रांड एंबेसडर श्री अनिल कुमार सिंह, श्री राजेश शुक्ला, श्रीमती सुनिता सोनी, श्रीमती नीलू मिश्रा, श्री दीपक अस्थाना, श्री रवि सिंह, श्री रामचंद प्रजापति, श्री शाकिब भारत, श्री संतोष कुमार पाठक श्री राजेश कुशवाहा, सुश्री सलमा को अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यंत कुमार मौर्य ने प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई खाद्य निरीक्षकों को सम्मानित किया गया। अंत में समारोह में उपस्थित सभी लोगों को ब्रांड एम्बेसडर श्री अनिल सिंह के द्वारा स्वच्छता का शपथ दिलाया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें