अर्थशास्त्र विभाग में स्मार्ट निवेशक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। अर्थशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड, सेबी व बी.एस.ई. द्वारा अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों हेतु मंगलवार को स्मार्ट निवेशक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेबी के स्मार्ट प्रशिक्षक दीपक कुमार ने बचत, निवेश के सही तरीके, पुंजी बाजार, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव, शेयर बाजार की क्रियाविधि, सेबी का निवेशक सहायक तंत्र, पोंजी स्कीम, साइबर क्राइम आदि विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अध्यक्षता करते हुए अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अंकिता गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में सभी के लिए साइबर क्राइम से बचाव तथा निवेशकों के द्वारा छोटी-छोटी बचतों को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे भविष्य हेतु वह निवेश एक बड़ी पूंजी का रूप ले सके। संचालन कार्यक्रम समन्वयक डा. गंगाधर एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ऊर्जस्विता सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. राजीव कुमार, डॉ. राकेश कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें